पुरोला मण्डल में हर घर भाजपा घर घर भाजपा कार्यक्रम की सुरुवात । निवर्तमान विधायक राजकुमार ने गून्दियाटगाँव बूथ पर भाजपा का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की सुरुवात की ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

  उत्तराखंड प्रदेश भाजपा द्वारा वर्तमान में हर घर भाजपा घर घर भाजपा कार्यक्रम चलाया जा रहा है , जिसमे मण्डल स्तर के पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर भाजपा का झंडा व पत्रक बांटते हैं ।


इसी क्रम में आज पुरोला मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गून्दियाटगाँव बूथ से कार्यक्रम की सुरुवात करते हुए घर घर जाकर पार्टी का ध्वज फहराया व पत्रक बांटे । कार्यक्रम की सुरुवात करते हुए निवर्तमान विधायक राजकुमार ने बूथ पर झंडा फहराया व पत्रक बांटे , साथ ही कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर ध्वज बांटे व पत्रक बांटे ।


तत्पश्चात निवर्तमान विधायक राजकुमार ने कार्यकर्ताओं संग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गून्दियाटगाँव में होने वाले आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की । बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को दिये जाने वाले मांगपत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उच्चीकृत कर उप जिला अस्पताल बनाने की मांग की जायेगी , कमलेश्वर महादेव मंदिर को तीर्थाटन घोषित करने की मांग की जाएगी, पुरोला में रोजगार कार्यालय स्थापित करने की मांग, बेष्टि से रामा बैंड मोटर मार्ग की मांग , क्षेत्र में नर्सिंग या इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग, जीर्णशीर्ण हो चुकी पुरोला नहर के जीर्णोद्धार की मांग की जायेगी ।


कार्यक्रम में जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष प्रताप पंवार, ओबीसी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, मण्डल महामंत्री जगमोहन पंवार , रामा सेरांई के समस्त प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे व सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़चढ़कर योगदान देने की बात कही ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ