आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व में चल रहे जनसंपर्क अभियान में जनता को आप की नीतियों के बारे मे बताया गया व समर्थन की अपील की गई ।

 


                   

 देहरादून ब्यौरों नमोन्यूज

 

आम आदमी पार्टी राजपुर रोड विधानसभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन राजपुर विधानसभा भ्रमण कर जनता को आप की नीतियों के बारे मे बताकर वोट की अपील की ।


 अभियान के अंतर्गत आज इंद्रेश नगर वार्ड मे क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर उन्हें उत्तराखण्ड की जनता के हित मे जारी केजरीवाल जी की दो गारंटीयो के विषय मे बताया गया, साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी को दी जा रही अभूतपूर्व सुधिवाओं के संबंध मे भी जनता को बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्र मे वास कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील गई। जनसंपर्क के दौरान समस्त कार्यकर्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी आशीष छाछर जी के पिता के निधन होने पर उनके निवास पर पहुँचकर संवेदना व्यक्त करने भी गये।


  इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी  ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान मे मिले रहे जन समर्थन व शुभचिंतकों के आशीर्वाद से यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता हमें पूर्ण बहुमत देने का मन बना चुकी है। चौधरी  ने कहा मैंने 9 वर्षो तक समर्पित होकर पार्टी की सेवा की है व राजपुर विधानसभा के सभी क्षेत्रों मे जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है जनता मेरे संघर्ष व पार्टी की कार्यशैली पर निश्चित रूप से मोहर लगाऐगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, विशाल चौधरी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी  सरिता गिरी, ऊषा शर्मा जी, पूर्व जिला संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह जी, युथ विगं विधानसभा अध्यक्षा रेनु कटारिया, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजन कश्यप ,पूर्व सयुक्त सचिव मुकुल विडला, नीना कान्त,विशाल शर्मा ,रोशनी रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ