ब्रेकिंग न्यूज दुर्गेश लाल भाजपा छोड़ कांग्रेस में सामिल , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिलाई सदस्यता

 नमोन्यूज  ब्यौरों देहरादून/ गजेन्द्र सिंह चौहान

पिछले दो दिनों से चल रही अटकलो को सही ठहराते हुए आख़िरकाल दुर्गेश लाल ने भाजपा छोड़ दी हैं । पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उनको कांग्रेस की सदस्यता देकर विधिवत पार्टी में सामिल कर लिया है ।

विदित हो कि राज्यस्थापन दिवस के अवसर पर 9 नवम्बर को दुर्गेश लाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी , जिसका 8 नवम्बर को कांग्रेस की तरफ से प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका था पर ज्यों ज्यो दिन ढलता गया त्यों त्यों स्तिथियाँ बदली व दुर्गेश के कांग्रेस में जाने की अटकलो पर विराम लग गया ।

पर आज फिर अटकलो को सही साबित करते हुए दुर्गेश लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।


 दुर्गेश लाल के साथ रंवाई जन एकता संयोजक चन्द्रमणि रावत, गुलाब रावत, सतीश चौहान व उपेन्द्र चौहान आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली है ।

इस अवसर पर कांग्रेस के बरिष्ठ नेता जयराम चौहान भी उपस्थित रहे ।



दुर्गेश लाल के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने के फैसले का रंवाई जन एकता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है ।

गोडर खाटल से फोन पर बात करते हुए मुकेश नोटियाल ने इसे देर से उठाया सही कदम बताया व दुर्गेश लाल के कांग्रेस में जाने का स्वागत किया है ।

कांग्रेस नेता अजय भारती ने दुर्गेश लाल के कांग्रेस में आने के  निर्णय का स्वागत किया है व उन्हें पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया है । उन्होंने कहा कि उनके आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी होगी ।

2017 में रंवाई जन एकता के प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके दुर्गेश लाल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ