यमनोत्री को जिला बनाने को लेकर 9 दिन से भूख हड़ताल जारी । युवानेता महाबीर पंवार ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील कर अधिक से अधिक जिला आंदोलन में पहुंचने की अपील की । साथ ही भूख हड़ताल में बैठे बुजुर्गों के जज्बे को सलाम करते हैं जनपद निर्माण की लड़ाई में एकजुटता की अपील की

 महाबीर पंवार माही बड़कोट

 विकासखण्ड नौगाँव के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों का यमुनोत्री जिला संघर्ष समिति की ओर से सहृदय हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं कि आपने अपने कार्यकाल के प्रथम ही बीडीसी बैठक में यमुनोत्री को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित किया था जो कि प्रथम बिन्दु था और अभी भी आपसे पुनः आशा और निवेदन करते हैं कि पुनः एकबार सर्वसहमति से यमुनोत्री को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित करने की कृपा करें और बड़कोट तहसील कार्यालय में 1नवम्बर से चल रहे पृथक जिला आंदोलन और भूख हड़ताल में समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानगण साहेबान, सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य, सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण अपनी अपनी ग्राम सभाओं और क्षेत्र से प्रत्येक ग्राम सभा में से 5 या 10 लोगों को हर दूसरे दिन आंदोलन में लाने की कृपा करें और आंदोलन को मजबूत करने की कृपा करें जिससे हम सब मिलकर सरकार पर दबाब बना सकें और अपनी जिले की माँग को आसानी से पूरी करवा सकें।


इसी तरह से हम पुरोला मोरी की डामटा की सम्मानित देवःतुल्य जनता जनार्दन और सम्मानित जनप्रतिनिधियों से भी अलग जिला बनाने को लेकर सहयोग की आशा करते हैं।



अब युवाओं और नारी शक्ति को भी आंदोलन में बढ़चढ़ कर सहयोग करना होगा, तब जाकर आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है


नमन और सादुवाद करता हूँ उन बुजुर्गों को जिन्होंने जिले के लिए 9 दिन से भूख हड़ताल कर रखी है और खुद के प्राणों को न्यौछावर कर रखा है सरकार को समय से जागना होगा और यमुनोत्री जिला बनाना होगा

महाबीर पँवार माही

समाजसेवी


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ