इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों में टेप वर्म यानी फीताकृमि का इन्फ़ेक्सन, कुछ बच्चो में जोइंटडिस के लक्षण । कांग्रेस नेता मनमोहन चौहान के प्रयास से जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की पुष्टि । दूषित पानी को बताया इन्फेक्शन की प्रमुख वजह ।।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

  जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण के राजकीय इंटर कालेज टिकोची मे पिछले कई दिनों से लगतार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य खराब चल रहा था । इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता मनमोहन चौहान द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया गया था ।


 मनमोहन चौहान द्वारा विद्यार्थियों के खराब स्वास्थ्य की सूचना के चलते कल 17 नवम्बर को विद्यालय में आराकोट स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात डॉक्टर जुवांठा के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच को पहुंची । स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा  विद्यार्थियों की स्वास्थ की जाँच की गई , जांच के बाद  डॉक्टर जुवांठा ने बताया कि कुछ बच्चो के पहले से ही अल्ट्रासाउंड करा रखे हैं व उन अल्ट्रासाउंड को देखने के बाद पता चला हैं कि बच्चो में टेप वर्मा यानी फीता कृमि का इंफेक्शन हुआ है ।


 इसके अलावा  काफी बड़ी संख्या में बच्चों के लीवर मे इंफेक्शन का भी पता चला है साथ ही कुछ बच्चो के नाखून भी पीले पड़ हैं ।   बच्चों को प्रथमिक दवाईयां उपलब्ध करवाई गई है  व उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा इंफेक्शन की प्रमुख वजह पानी हो सकता है व विद्यालय परिसर में स्तिथ पानी के टैंक की काफी समय से सफाई न होना इसकी वजह हो सकती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ