दुःखद अग्निकांड में 5 आवासीय भवनों के जलने की खबर, किसी के हताहत होने की सूचना नही


दुःखद समाचार 


--।पुरोलाः---मोरी के अडोर पट्टी के सिरंगा गांव में मंगलवार देर रात को अचानक लगी आग से एक 3 मंकान जल कर राख हो गया मकानों में पांच परिवार रहते थे,आग से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है ।

     शघटना की सूचना पर राजस्व पटवारी टीम मंगलवार सुबह मौके लिए रवाना हो गई है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को अडोर पट्टी के सिरगा गांव में उस वक्त अफरातफरी मंच गई जब लोग अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक सरदार सिंह पुत्र नत्थी सिंह के दुमंजिला मकान से आग की लपटे उठनेलगी लोगों ने घरों से पानी के बरतन लेकर घटनास्थल की ओर दौड पडे व आग बुझानें में जूट गये।

   उधर सूचना मिलनें पर राजस्व टीम नुकसान का जायजा लेने मंगलवार सुबह सिरगा गांव पंहुंच गई।

      नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि सोमवार आधी रात सिरगा गांव के पूर्तिगाड नामें तोक में अचानक 





लगी आग से सरदार सिंह पुत्र नत्थी सिंह, राजेंद्र लाल पुत्र रणजीत, सुरेंद्र लाल पुत्र रणजीत के दुमंजिला तीन मकान जल कर राख हो गये हैं,तीन मकानों में पांच परिवार रहते थे। सूचना पर राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ