गजेन्द्र सिंह चौहान, नौगांव
मुख्यमंत्री ने रवाई घाटी को दी कृषि मंडी
कोल्ड स्टोर की सौगात
------मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रवांई क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार को नौगांव में जनसभा को संबोधित कर रवांई क्षेत्र की वर्षो नौगांव में पुरानी मांग कृषि मंडी व आरा कोट में उद्यान पतियों की वर्षों पुरानी मांग कोल्ड स्टोर की घोषणा की ।
सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत नौगांव पुरोला मोरी क्षेत्र से सैकड़ों लोग भारी संख्या में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समारोह में लोगों पहुंचे वही दोपहर बाद 4:00 बजे मुख्यमंत्री के नौगांव पहुंचने पर नौगांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया तथा मंच पर पहुंचते ही जिला अध्यक्ष आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को पुष्प गुच्छ व फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए किसानों को किसान विकास निधि बेसहारों व गरीबों, विकलांगों,कोरोना काल में मरे लोगों को भरपूर आर्थिक लाभ देने सहित कोरोना काल में मृत हुए लोगों के अनाथ बच्चों को तींन हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के मोरी क्षेत्र के लिए कई मोटर मार्गो,पुलिया,अश्व मार्गो के निर्माण की घोषणा की साथ ही भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश सरकार को हर प्रकार से आर्थिक रूप से सहायता देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त जताया।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी व कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने भी किसानों के हितों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी।
---------------------
मंच पर कुर्सियों को लेकर आपस में भिड़े भाजपाई
----------- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में मंच पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कुर्सियों में बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ पड़।
मंच पर पूर्व विधायक राजकुमार व मालचंद गुट आपस में ही भीड़ गये जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यशोदा राणा को मंच पर स्थान न देने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया व हंगामा किया।
भाजपाईयो़ में मंच पर गुटबाजी व आपस में तू तो मेंं करते हुए देखे गए। जिनको बाद में पुलिस ने किसी प्रकार से मंच से नीचे उतारा वही समारोह में अधिकतर घोषणाएं मार्गो,बटियांओ व पुलियाओं की होने पर पर क्षेत्रीय जनता ने हताशा महसूस कर प्रभारी मंत्री गणेश गोदियाल के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
-----------------उधर कांग्रेसियों ने क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों व भाजपा के पुराने नेताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को राजनीतिक षड्यंत्र व असफल बताया कहा कि बटिया व पुलिया छोटे-छोटे कार्य मनरेगा के अंतर्गत ग्राम सभा के प्रधानों को अधिकार हैं किंतु जनता को मुख्यमंत्री आगमन से बहुत सारी उम्मीद थी उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी किन्तु पुरोला,नौगांव,मोरी में चिकित्सालय में का उच्ची करण,जरमोला में उद्यान प्रशिक्षण केंद्र,पुरोला नर्सिंग प्रशिक्षण सेंटर,वर्षो पुरानी मांग पॉलिटेक्निक आदि खोलने को लेकर लोग आशा लगाए बैठे थे किंतु मुख्यमंत्री ने लोगों को निराश किया।
0 टिप्पणियाँ