पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान हर हालत में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजेश जुवांठा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर हालत में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । कहा भाजपा का टिकट न मिलने पर कार्यकर्ताओं की राय पर निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ूंगा ।

उन्होंने कहा कि पुरोला की जनता ने तीन लोगों को विधायक बनने का अवसर दिया है, अन्य दो लोगो के कार्यकाल पर दृष्टि डालकर जनता मेरा मूल्यांकन करे । कहा आजतक किसी भी व्यक्ति ने उनपर भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का आरोप नही लगाया है जो जनता में मेरी साफ छबि को दरसाता है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन को मेरी ईमानदारी व जनता के बीच साफ छबि को मद्देनजर रखते हुए मुझे टिकट देना चाहिए जो कि पुरोला विधानसभा की जनता की भी राय है । यदि पार्टी जनमत के विपरीत मुझे टिकट नही देती है तो मजबूरन मुझे जनता की राय का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ना पड़ेगा ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जुवांठा ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अपने विवाह की वर्षगांठ पर केक काटा । समर्थकों ने कहा कि साफ छवि व ईमानदारी की प्रतिमूर्ति राजेश जुवांठा का विधायक बनना पुरोला व प्रदेश हित मे नितांत आवश्यक है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ