गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
आंगनबाडी कार्यक्रतियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार कर उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने के बाद आंगनबाड़ी कार्यक्रतियां तहसील परिसर पुरोला पर धरने पर बैठ गई ।
कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से वे सरकार से अपनी मांगों को लेकर अनुरोध कर रही है पर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नही दे रही हैं ।
आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों की प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारी घोषित करना है, उन्होंने मांग की है कि जब तक उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता तक उन्हें दैनिक मजदूरी के रूप में 600 रुपये प्रतिदिन दिया जाय । आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों की अन्य मांगों में पदोन्नति में आयु की सीमा समाप्त करना, मिनी केन्द्र कार्यक्रतियों को भी समान मानदेय देना, समय पर मानदेय व भवन किराया देना, नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों की बेटियों को शामिल करना व आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को अन्य कर्मचारियों की भांति भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी व चिकित्सा सुविधा देना है ।
आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों ने कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगें नही मानती है तब तक उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा । इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रकाश डबराल ने आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को समर्थन देते हुए कहा कि वे संघर्ष में उनके साथ है ओर आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को न्याय दिलाने के लिए वे हर लड़ाई में उनके साथ हैं ।
इस अवसर सिमा सोनी, मीना, राजकुमारी, मंजू, अंजना, सुनीता, राखी, अहिल्या आदि आंगनबाड़ी कार्यक्रतियां उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ