भाजपा में बड़ा उलटफेर , राज्य में मुख्यमंत्री बदलने के बाद पुरोला के मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा को जिला मंत्री व पवन नोटियाल को जिला मंत्री से पुरोला का मंडल अध्यक्ष बनाया गया ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 सोसल मीडिया में वायरल  एक पत्र  पुरोला में आज चर्चा का विषय बना हुआ है , पत्र का चर्चा का विषय बनना  लाजिमी था क्योंकि इसी पत्र के माध्यम से पुरोला में भाजपा समर्थकों को ये पता चला कि पुरोला मण्डल अध्यक्ष के पद पर अब राजेन्द्र शर्मा के स्थान पर पवन नोटियाल को नॉमिनेट किया गया है वही पवन नोटियाल के स्थान पर राजेन्द्र शर्मा को जिला मंत्री नॉमिनेट किया गया है ।

सोसल मीडिया में चर्चा का विषय बने पत्र के बाबत पवन नोटियाल व राजेन्द्र शर्मा से टेलीफोन पर बात हुई जिसमें उन्होंने पत्र को सही बताया ।

पवन नोटियाल ने मण्डल अध्यक्ष बनने पर कहा 

वे पार्टी व संगठन के कार्यो के लिए सदैव समर्पित है , पार्टी ने समय समय पर जो भी जिम्मेदारी दी है उसका हमेशा निर्वाहन किया है ।


उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने जिला मंत्री का दायित्व दे रखा था पर अब पार्टी ने मुझे मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है , मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा व पार्टी व संगठन को मजबूत करने की पूर्ण कोशिश करूंगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ