विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुरोला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव अभियान समिति का गठन

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 पुरोला में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक की गई, जिसमें विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया एवं दिवार लेखन अभियान में तेजी लाकर हर बूथ तक दिवार लेखन करने व हर घर भाजपा घर घर भाजपा अभियान के तहत सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।

 बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा ने बताया कि 23 अक्टूबर को  पुरोला विधानसभा के प्रबुद्ध जनों का  सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है,  जिसके लिए सम्पूर्ण विधान सभा के प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क कर सम्मेलन में प्रतिभाग करने का निमंत्रण देंगे ।

 उन्होंने बताया की 21 अक्टूबर को कांग्रेस से भाजपा में सम्मिलित हुए पुरोला विधायक  राजकुमार  का स्वागत कार्यक्रम डामटा,वर्नीगाड, नौगांव व पुरोला  में पार्टी द्वारा आयोजित किया जायेगा जिससे पार्टी के सभी मंडलो में निवास करने वाले कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे ।

विधानसभा कोर कमेटी बैठक में विधानसभा प्रभारी ,सते सिंह राणा,  जिला उपाध्यक्ष सरदार राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशिमोहन राणा, पुरोला मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल , नौगांव मंडल अध्यक्ष मिना रावत, मण्डल अध्यक्ष वनीगाड डामटा बचन चौहान, मण्डल अध्यक्ष मोरी सोबेन्दर व सांकरी मण्डल अध्यक्ष सूरज रावत आदि ने प्रतिभाग किया ।

बैठक में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के संयोजक सते सिंह राणा व सह संयोजक राजपाल पंवार  भी उपस्थित रहे ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ