बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन, शिव मंदिर नौगांव में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में जिला महामंत्री अमिता परमार, मण्डल अध्यक्ष अनिता व मण्डल अध्यक्ष पिंकी रावत ने प्रतिभाग किया

बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आज प्रदेश के सभी 13 जिलों में मण्डल स्तर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया है । उत्तरकाशी जनपद महिला मोर्चा की महामंत्री अमिता परमार ने कन्या पूजन कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 252 मंडलो में आज एकसाथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया है ।

उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी  जिले के सभी मंडलो में कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। जिसमें मंडलो के पदाधिकारियों के साथ साथ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कन्या पूजन कार्यक्रम में शिरकत किया ।

 उन्होंने बताया की  विधानसभा पुरोला के अंतर्गत शिव मंदिर नौगाँव में उन्होंने मंडल अध्यक्ष नौगाँव  पिंकि रावत , मंडल अध्यक्ष पुरोला अनिता व अन्य पदाधिकारियों के कन्या पूजन का आयोजन किया । 

कार्यक्रम में मंडल महामंत्री महिला मोर्चा सीमा परमार, मंडल उपाध्यक्ष  सुनीता परमार , रामप्यारी रावत,  पुरोला विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक परवीना शर्मा, युवा मोर्चा के धर्मेन्द्र राणा एवं सूरज राणा आदि ने सहभागिता निभाई ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ