सुनील चौहान, रोहडू
पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा का टिकट कटने व पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किये जाने से नाराज जुब्बल- कोटखाई भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है ।
शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैक ने पूरी कार्यकारिणी का इस्तीफा पार्टी हाईकमान को सौंप दिया है । इसके साथ ही युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा व आईटी सेल सहित सैकड़ों पदाधिकारियो ने चेतन बरागटा के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है । यही नही बूथ लेवल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देकर चेतना बरागटा को समर्थन देने की घोषणा की है ।
शिमला जिले की जुब्बल-नावर- कोटखाई ( जेएनके) सीट के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान की परेशानियां बढ़ती जा रही है । टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं , जिस पर भाजपा हाईकमान ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया । निष्कासन से स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिखाते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया व खुलकर चेतन बरागटा के समर्थन में आ गए ।
0 टिप्पणियाँ