पुरोला विधानसभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे बड़ी सौगात, निवर्तमान विधायक राजकुमार की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नौगांव में अधिकारियों के साथ बैठक , बीजेपी जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा व एसडीएम पुरोला सहित सभी विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता रहे बैठक में मौजूद

 गजेन्द्र सिंह चौहान, नौगांव



 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 1 नवम्बर को नौगांव में आगमन की तैयारियों के संदर्भ में आज निवर्तमान विधायक राजकुमार द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नौगांव में अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यो की जानकारी दी । उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बड़कोट हेलीपैड से मुख्यमंत्री प्रस्तावित मंडी स्थल पर जाकर मंडी का शिलान्यास करेंगे ।


बैठक में निवर्तमान विधायक राजकुमार द्वारा निर्माण एजेंसियों से निर्माणाधीन कार्यो को गति देने के लिए कहा गया, बैठक में अधिशासी अभियंता जलसंस्थान पुरोला को गेस्ट हाऊस में पानी की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए । पीएमजीएसवाई को थली मोटर मार्ग निर्माण को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ।


बैठक में कृषि, उद्यान विभाग को किसानों की बेहतरी के लिए योजनाएं बानाने के निर्देश दिए गए । साथ ही जलागम विभाग को सरकार द्वारा अभी तक मिले 37 करोड़ रुपये  में कराये गए कार्यो में से एक कार्य को मोडल के रूप में दिखाने के निर्देश दिए गए ।

बाद में उन्होंने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल इंटर कॉलेज नौगांव में मंच व पंडाल का निरीक्षण कर जरूर निर्देश दिए ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पुरोला पवन नोटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशिमोहन राणा, कुलदीप समाजसेवी, नवनीत चौहान, मोहब्बत नेगी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।


मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुरोला के लिए कृषि, इंजीनियरिंग या मेडिकल के क्षेत्र में एक तकनीकी शिक्षा संस्थान की सौगात जरूर देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ