गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं,दिनोंदिन उनके द्वारा नशे के सौदागरों के प्रति कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है,उनके द्वारा *सभी क्षेत्राधिकारी/एसओजी टीम और सभी थाना प्रभारियों* को अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी गिरफ्तारी कर उनके प्रति नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। विगत शुक्रवार को एक अभियुक्त को 2.5 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने के बाद *आज फिर बड़ी मात्रा में एक तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया है।
*“नशा मुक्त उत्तरकाशी”* अभियान के क्रम मे कार्रवाई करते हुए गत रात्रि दिनांक 29.10.2021 को *क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री अनुज के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती* के नेतृत्व में *एसओजी यमुना वैली एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी कर लगातार उनकी निगरानी करते हुए चैकिंग अभियान चलाकर *विगत रात्रि को स्थान मुंगरा पुल नौगाँव के पास से एक व्यक्ति प्रेम लाल को 3.05 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत* किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-* प्रेम लाल पुत्र उदमू लाल निवासी ग्राम गैर बनाल थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष।
*बरामद माल-* 3.05 किग्रा0 अवैध चरस ( कीमल करीब 3,50,000 रु)
*गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार चक्रवर्ती-थानाध्यक्ष पुरोला, उ0नि0- मोहन कठैत-चौकी प्रभारी नौगाँव, -कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला , -कानि0 भूपेंद्र गुंसाई व कानि0 अजय दत्त- एसओजी टीम पुरोला सामिल रहे
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड करण सिंह नगन्याल , द्वारा पुरोला पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पर उत्तरकाशी पुलिस की सराहना करते हुए टीम को 2000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।*
0 टिप्पणियाँ