नशा तस्करों के खिलाफ फूल एक्शन मोड़ में पुलिस , 400 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट  गजेन्द्र सिंह चौहान

 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा  अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा पूर्व में ही साफ संदेश दिया गया है कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला अवैध पदार्थ को चाहे कम मात्रा में भी रखता है तो भी उसे किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा। उनके द्वारा तीन दिन से लगातार चरस तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये करीब 06 किग्रा0 अवैध चरस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये  नशा तस्करों के विरुद्ध पुनः कार्रवाई करते हुए गत रात्रि में क्षेत्राधिकारी बडकोट  अनुज के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी कर चैकिंग के दौरान केशव नाम के एक युवक को स्थान पौंटी पुल तिराह से 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त की आपराधिक हिस्ट्री खंगालने पर मालूम हुआ कि उक्त के खिलाफ पूर्व में भी थाना पुरोला व थाना बडकोट पर चोरी के मामलों में एक-एक अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दण्डित भी किया गया है। वर्तमान समय में वह पैरोल पर आया हुआ है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



नाम पता अभियुक्त  केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल निवासी ग्राम उपराड़ी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष।

बरामद माल- 400 ग्राम अवैध चरस की कीमल करीब 40,000 रु हैं ।


गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम में-उ0नि0 सतवीर सिंह-थाना बडकोट ,कानि0 दिनेश बाबू-थाना बडकोट व कानि0 विरेन्द्र तोमर-थाना बडकोट सामिल रहे ।



           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ