गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला व मोरी की विषम भौगोलिक स्थिति व क्षेत्र में घटित हुये आगजनी की घटनाओं को देखते हुए यहां स्थाई अग्निशमन वाहन की मांग आम जनता द्वारा की जाती रही है । ऐसी ही एक घटना विगत सोमवार को घटित हुई जिसमें नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नम्बर 4 के अंतर्गत कोर्ट रोड पर एक दोमंजिला आवासीय भवन में आग लग गई ।
मोके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन व फायर कर्मियों ने पुरोला में मौजूद छोटे अग्निशमन वाहन पर लगे हौज रील से आग बुझाने की कोशिश की पर कुछ ही मिनट में पानी खत्म हो गया । आग को अन्य भवनों में फैलने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने बाल्टियों से पानी क्हछिडककर आग को अन्य भवनों तक फैलने से रोकने में कामयाबी पाई थी ।
आग लगने के एक घण्टे बाद बड़कोट से अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया । अग्निशमन वाहन के पुरोला में न होने की वजह से आग पर समय पर काबू नही पाया गया नतीजन दो मंजिला भवन पूरी तरह खाक हो गया ।
बार बार घटित हो रहे आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने जिला प्रशासन से पुरोला में स्थाई रूप से अग्निशमन वाहन तैनाती की जरूरत से उच्च अधिकारियों की अवगत कराया । जिस पर बुधवार से तहसील प्रांगण पुरोला में अग्निशमन विभाग ने स्थाई रूप से अग्निशमन वाहन तैनात कर दिया ।
0 टिप्पणियाँ