गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला नगर क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट रोड पर आज तड़के लगभग 9 बजे कमली देव धर्मपत्नी मीमा लाल के दो मंजिले आवासीय भवन में भीषण आग लग गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे कि मकान में मौजूद एलपीजी सिलेंडर के फटने से आग ने भयानक रूप ले लिया । आग लगने से भवन में रखा सामान जलकर राख हो गया , गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई ।
आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस, राजस्व कर्मी व फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाकर आग को फैलने से रोक लिया है ।
बताते चले कि आग लगने के एक घण्टे तक थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व बचाव दल ने सीमित साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की । पुरोला में उपलब्ध अग्निशमन वाहन की छमता कम होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की व आग को अन्य भवनों में फैलने से रोकने में कामयाब रहे ।
आग लगने के एक घन्टा बाद बड़कोट से अग्निशमन दल व बचावकर्मियों के पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया है ।
पुलिस , राजस्व प्रशासन व अग्निशमन कर्मियों के साथ स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने की में सहयोग किया ।
0 टिप्पणियाँ