धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी , आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों का मजदूरों के समान मानदेय व राज्यकर्मचारी घोषित करने को लेकर तहसील पुरोला व मोरी में 15 वें दिन भी आंदोलन जारी

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

पुरोला व मोरी में आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों का तहसील प्रांगण में 15 वें दिन भी आंदोलन जारी है । धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है ।

विदित हो कि आंगनबाड़ी कार्यकार्तियाँ विगत वर्षों से राज्य कर्मचारी घोषित करने व मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं । मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में कोई निर्णय न लिए जाने से आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों में आक्रोश है सरकार के प्रति नाराजगी है । आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों ने मांगो पर अमल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ