नसे के कारोबार पर उत्तरकाशी पुलिस का कसता शिंकजा, मोरी पुलिस ने 2.5 किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

 गजेन्द्र सिंह चौहान 

थाना मोरी पुलिस ने गस्त के दौरान गुरूवार देर सांय ढाई किलो चरस के साथ एक युवक को गिरप्तार किया है,मुकदमा दर्ज ।


 रवांई क्षेत्र में नशेड़ियों व चरस,स्मेक की तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपदभर में‌ जारी धड़पकड़ अभियान के बाद भी तस्करों के होंसले बुंलद है। गुरूवार को इस क्रम में मोरी पुलिस की नियमित गस्त में मोरी सटूडी निवासी नरेश पुत्र सुनती लाल को ढाई किलों चरस के साथ दबोचा।


 नरेश सटूडी से चरस लेकर मोरी बैंड पर किसी का इंतजार कर रहा था। 


   थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह रावत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाना मोरी में एनडीपीएसएक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है,  आरोपित को मुंसिफ न्यायालय पुरोला में पेस कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। पकड़ने वाली टीम में एसआई भाव सिंह चौहान,कां-श्याम बाबू ,शूरवीर सिंह चौहान आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ