गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
मोरी में आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने 100 करोड़ लोगों को निशुल्क कोरोना वैकसिन (टिकाकरण) लगने पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
जिलामहामंत्री भाजयुमो जयचन्द रावत के नेतृत्व में मोरी एवं सांकरी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में कोरोना वारियर्स स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रत्याशी दुरगेश्वर लाल , मण्डल महामंत्री मोरी इशवन पंवार, मण्डल महामंत्री सांकरी राजीव कुवर , मण्डल उपाध्यक्ष परमियान रावत , संजय राणा , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मोरी दर्शन पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ