गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्बूकश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के बीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी । साथ ही रविवार व सोमवार को उत्तराखंड में हुई अतिवृष्टि से आई आपदा में जान गंवाने वाले लोगो को भी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले बीर सैनिकों को सत्त सत्त नमन करता है । उन्होंने कहा युगों युगों तक राष्ट्र बीर सैनिकों के बलिदान का ऋणी रहेगा ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में हुई भारी बारिश से आई आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालो में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रबिन्द्र राणा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री, ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला किसन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मोरी राजपाल रावत, ब्लाक अध्यक्ष नौगांव रामप्रसाद सेमवाल,, जयेन्द्र राणा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश रतूडी, जिला महासचिव रेखा नोटियाल जोशी, प्रदेश सचिव बिहारी लाल शाह, दिनेश उनियाल, चैन सिंह रावत, गोपाल कैंतुरा, जिला महासचिव दिनेश चौहान, महेन्द्र राणा, नरेश चौहान, मनमोहन चौहान, आशीष रावत नगर अध्यक्ष नौगांव, जगदेव नेगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ