दिलीप प्रभात नौगांव / गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर आज पहली बार विधायक राजकुमार पुरोला विधानसभा भ्रमण पर पहुंचे । विधानसभा पुरोला के डामटा, बर्निगाड व नौगांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल बाजो व बैंड से जोरदार स्वागत किया ।
नौगांव में सभा करने के बाद राजकुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर तांदी लगाई , वही पुरोला आगमन पर तहसील गेट के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ढ़ोल बाजो के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की व गुलाल उडाया । तत्पश्चात कार्यकर्ताओ ने आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स तक रैली निकाली तथा राजकुमार व भाजपा सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की ।
इस अवसर पर पवन नोटियाल, उपेन्द्र असवाल, राजेन्द्र गैरोला, अमीचन्द शाह राजपाल पंवार, जगमोहन पंवार, चरण शाह, नवीन गैरोला, बृजमोहन चौहान, अष्टम असवाल , कैलास उनियाल व रमेश दत्त आदि पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
0 टिप्पणियाँ