तीन विधायक देने वाली पुरोला विधानसभा की समस्याओं पर त्रेपन रावत की राय कौन जनता का प्रिय किसे जनता की नब्ज जानने की जरूरत

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

विधानसभा चुनाव की तिथियां निकट आते ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं । कुछ उमीदवार देहरादून व दिल्ली में बड़े नेताओं की परिक्रमा कर रहे है तो कुछ उम्मीदवार दिल्ली-देहरादून की अपेक्षा पुरोला विधानसभा में रहकर जनता से सम्पर्क बढा रहे है ।

पुरोला विधानसभा के सुदूरवर्ती गांव लिवाड़ी निवासी त्रेपन रावत से नमोन्यूज़ की क्षेत्र की जनसमस्याओं व यहां का प्रतिनिधित्व करने वालो के बारे में राय जानी गई । उन्होंने बेबाक रूप से मालचंद, राजकुमार व राजेश जुवांठा के व्यक्तित्व पर अपनी राय रखी ।

उन्होंने पूर्व विधायक मालचंद के बारे में बताया कि वे स्थानीय जनता के बीच समय समय पर उपलब्ध रहते हैं व गांव के सामुहिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभाते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को गांव के फांटे में राहत मिलती हैं ।

वही विधायक राजकुमार के बारे मे उन्होंने कहा कि दुर्गम गांवों में उनकी पहुंच मालचंद के समान नही है । वही राजेश जुवांठा के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें जनता के बीच रहना चाहिए जिससे उन्हें जनता की समस्याओं के बारे में पता चलेगा व उन्हें जनता का समर्थन भी मिलेगा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ