गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होटल व्यवसायी प्रवेश बहुगुणा ने पूर्व विधायक मालचंद पर बेबाक टिप्पणी की है । उनकी टिप्पणी मालचंद पर ही नही अपितु चुनाव जीतने के बाद छोटे कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने वाले हर नेता पर फिट बैठती हैं ।https://youtu.be/IL7yW7TN6J0
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2002 में पुरोला की जनता ने निस्वार्थ भाव से उनको चुनाव जिताया था वे उस पर खरे नही उतरे । जितने के बाद वे सिर्फ चन्द लोगो के लिए काम करते रहे फलस्वरूप जनता ने उन्हें अगले चुनाव में हरा दिया ।
उन्होंने कहा कि जनता को लगा कि हार से मालचंद सबक ले चुके होंगे तो जनता ने 2012 में उन्हें दुबारा चुनाव जीता दिया । पिछली हार से सबक सिख मालचंद तो कुछ समय संभलकर चले लेकिन कुछ समय बाद उसी पुराने मार्ग पर चल पड़े, जिसका खामियाजा उन्हें मामूली अंतर से 2017 का चुनाव हारकर चुकाना पड़ा ।
उन्होंने कहा निसंदेह 2022 में मालचंद चुनाव जीतकर पुरोला का प्रतिनिधित्व करेंगें चाहे वे बीजेपी के प्रत्याशी बने या कांग्रेस के या निर्दलीय ।
0 टिप्पणियाँ