गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है संभावित प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं ।
कौन चुनाव लड़ेगा ये सब टिकट पर निर्भर पर मालचंद का चुनाव लड़ना तय
पूर्व विधायक मालचंद दो बार विधानसभा चुनाव में पुरोला का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ओर दोनों ही बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं । एक बार भाजपा से टिकट कटने पर वे निर्दलीय चुनाव लड़े व मामूली अंतर से चुनाव हार गए । 2017 में भी वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े पर टिकट कटने से नाराज राजकुमार ने भाजपा छोड़ दी व कांग्रेस ने उन्हें हाथों हाथ टिकट दिया ओर राजकुमार चुनाव जीत गए ।
परंतु विधानसभा चुनाव से येन पहले विधायक राजकुमार द्वारा कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल होने से बीजेपी का टिकट किसे मिलेगा इस पर भ्रम की स्तिथि पैदा हो गई है ।
मालचंद समर्थकों का कहना है कि मालचंद हर हालत में चुनाव लड़ेंगे । बीजेपी में मालचंद, राजकुमार व राजेश जुवांठा के साथ साथ पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़कर 13 हजार वोट लाने वाले दुर्गेश लाल भी टिकट की दौड़ में है ।
ऐसे में वक्त ही बताएगा कि भाजपा का टिकट किसे मिलेगा व टिकट कटने पर कौन दमखम आजमाएंगे पर मालचंद व उनके समर्थकों का दावा हैं कि मालचंद हर कीमत पर चुनाव लड़ेंगे ।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व दो बार प्रमुख रह चुके पीएल हिमानी कांग्रेस के टिकट के मजबूत दावेदार
जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन से येन पहले कांग्रेस ने राजेश जुवांठा का टिकट काटकर राजकुमार को टिकट दिया व उसकी तत्काल पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोई प्रतिक्रिया नही दी व बाद में दुर्गेश लाल समर्थकों द्वारा राजेश जुवांठा का स्वागत किये जाने पर उत्साहित होकर राजेश जुवांठा अपने कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे , उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बार भ्रम की स्तिथि पैदा हो गई है । कारण पुरोला की सीट के लिए इस बार भी कांग्रेस हाईकमान भाजपा से टिकट कटे व्यक्ति को टिकट न थमा दे ।
वैसे अगर कांग्रेस पिछले बार मिले सबक से सिख लेगी तो पीएल हिमानी टिकट के मजबूत दावेदार है व पार्टी को मजबूत कर सकते हैं ।
मुकाबला मालचंद व पीएल हिमानी के बीच हो तो कौन भारी पड़ेगा ।
मालचंद दो बार पुरोला के विधायक रह चुके हैं इस वजह से उनका नाम बच्चे से लेकर बुढो तक के जुबान पर होता है, चाहे कोई उनकी प्रसंसा करे या आलोचना पर मालचंद के नाम की चर्चा हर गांव, नुक्कड़ व चौराहे पर होती है ।
पीएल हिमानी नगर पंचायत पुरोला के पूर्व अध्यक्ष है इसके अलावा दो बार पुरोला के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं व पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय बर्फियां लाल जुवांठा के साले तथा पूर्व विधायक राजेश जुवांठा के मामा , ऐसे में उनकी पहुंच भी हर गांव तक होना स्वाभाविक है ।
इन दोनों में मुकाबला हुआ तो चुनाव मैदान में एक एक वोट के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि दोनों ही व्यक्तियों का जनता से व्यक्तिगत सम्पर्क बहुत अच्छा है ।
0 टिप्पणियाँ