पुरोला, जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खंड विकास अधिकारी मोरी डीपी डिमरी से 529454 रुपये की रिकवरी व उत्तरकाशी अटैच करने के निर्देश दिए ।
मोरी ब्लॉक के सिंदरी गांव में वर्ष 2020 में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत पीसीसी खंडिजा निर्माण हेतु 11.27 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे । इस कार्य को खण्ड विकास अधिकारी ने बिना निविदाएं आमंत्रित कर एक ठेकेदार को दे दिया ।
ठेकेदार ने अनुसूचित जाति बस्ती में कार्य न कर गांव में अन्य जगह कार्य किया । इस मामले में गांव के कृपाल सिंह राणा की शिकायत पर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग पौड़ी ने परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी से जांच कराई थी ।
जांच में खण्ड विकास अधिकारी, लेखाकार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता दोषी पाए गए । ठेकेदार को 35546 रुपये का अधिक भुगतान भी किया गया । जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मोरी को उत्तरकाशी अटैच करने व अन्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए ,साथ ही खण्ड विकास अधिकारी से 5 लाख 29 हजार 454 रुपये व ठेकेदार से 35546 रुपये वसूली करने के निर्देश देते हुए शीघ्र इस धनराशि को शासकीय विभागीय खाते में जमा करने के निर्देश दिये ।
0 टिप्पणियाँ