आठ महीने से हैंडपम्प खराब होने से हो रही हैं दिक्कतें

 पुरोला, विगत कुछ महीनों से नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक लगा हुआ हैडपम्प खराब होने की वजह से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ।


पुरोला के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा हैडपम्प लगाए हुए जिनसे लोग आवश्यकता पड़ने पर पानी पीते हैं व राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते है । तथा जब घरों में पानी नही आता है तब इन्ही हैंडपंपों से घरों के लिये पानी भरते हैं ।

ऐसा ही एक हैंडपंप नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक मे है जो विगत कुछ महीनों से खराब है, वार्ड निवासियों का कहना है कि इस पम्प के खराब होने से बहुत दिक्कतें हो रही है ।

वार्ड निवासी अतोल चौहान ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द इस हैंडपंप को ठीक कराना चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ