पुरोला, आज सुबह आंख खुलते ही पुरोला में हुई झमाझम बारिश से यहां के किसान खुस है , कुछ दिन पूर्व भी यहाँ बारिश हुई थी पर तैयार हो रही मटर व गेहू की फसलों के लिए वो बारिश नाखाफी सिद्ध हो रही थी । नहरों की बदहाल हालत को देखते हुए किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे ।
किसान विनोद राणा ने बताया कि हमारे खेतो में इस वक्त मटर व सरसों की फसलों पर फूल आ रहे हैं पर पानी की कमी से इनकी फलियां सही तरीके से परिपक्व नही हो पा रही है, जिससे हमारी मेहनत बर्बाद हो रही थी ।
उन्होंने बताया कि अब बारिश आने से उम्मीद जगी है व निसन्देह फसल अच्छी होगी ।
उन्होंने सिंचाई विभाग से भी अतिशीघ्र नहरों का अनुरक्षण कराने की मांग की जिससे आने वाले समय मे जरूरत पड़ने पर सिंचाई हो सके ।

0 टिप्पणियाँ