पुरोला , गोविंद वन्य जीव विहार छेत्र में अभी अवैध पातन व अवैध आरा मशीन संचालन का मामला थमा भी नहीं था कि सूपिन रेंज में बड़ी बड़ी मशीनरी लगा कर अवैध खनन जोरों पर है ओर जिम्मेदार अधिकारी देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं ।
इतना ही नहीं यहां बांज बुरांश के पेड़ों को भी बहुत क्षति पहुंचाई गई है, देवरा- दंणगान गांव मोटर मार्ग में पत्थर बिछान का कार्य जोरों पर है जिसके लिए ठेकेदार द्वारा पार्क के छात्र में एलएनटी, जेसीबी मशीन व कम्प्रेशर द्वारा भारी मात्रा में खनन किया जा रहा है ।
इतना ही नहीं क्षेत्र में खूब जमकर विस्फोटक सामग्री उपयोग में लाई जा रही है वहीं रेंज अधिकारी का कहना है कि कार्यवाही गतिमान है ।
0 टिप्पणियाँ