प्रदेश ओबीसी कार्यसमिति सदस्य बनने पर पुरोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनक सिंह रावत का किया स्वागत

 पुरोला, भाजपा ओबीसी मोर्चा की विस्तारित कार्यकारिणी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर पुरोला में कार्यकर्ताओं ने जनक सिंह रावत का स्वागत किया ।


इस अवसर पर जनक सिंह रावत ने समस्त कार्यकर्ताओ व बरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि ये सब आप सबका प्यार व आशिर्वाद है जिसकारण पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन की मजबूती में हर छोटे व बड़े कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण भूमिका होती है , उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है व इसे सबसे बड़ी पार्टी बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है ।

इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालो में बरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र असवाल, केन्द्र सिंह राणा, युवानेता लोकेश उनियाल, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के गढ़वाल सह संयोजक सुनील भंडारी आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ