पुरोला, भाजपा ओबीसी मोर्चा की विस्तारित कार्यकारिणी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर पुरोला में कार्यकर्ताओं ने जनक सिंह रावत का स्वागत किया ।
इस अवसर पर जनक सिंह रावत ने समस्त कार्यकर्ताओ व बरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि ये सब आप सबका प्यार व आशिर्वाद है जिसकारण पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन की मजबूती में हर छोटे व बड़े कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण भूमिका होती है , उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है व इसे सबसे बड़ी पार्टी बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है ।
इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालो में बरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र असवाल, केन्द्र सिंह राणा, युवानेता लोकेश उनियाल, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के गढ़वाल सह संयोजक सुनील भंडारी आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ