मोरी , शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग को लेकर गमरी भुटाणू मैंजनी पावली व किरोली गांवो के लोगो ने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन देकर कल प्रदर्शन करने की बात कही है ।
इस मोटर मार्ग के निर्माण को 10 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक डामरीकरण न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यही नही मोटर मार्ग अभी आरटीओ से भी स्वीकृत नही किया गया है जबकि यहां से प्रति वर्ष करीब 20हजार पेट्टी सेब का ढुलान किया जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री के मोरी भ्रमण पर उक्त मार्ग के डामरीकरण को उनके संज्ञान में लाया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई ।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता धिरेंद्र कुमार ने बताया कि आरटीओ द्वारा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया था लेकिन डामरीकरण न होने के कारण उनके द्वारा इसे अभी स्वीकृति नही मिली है। उन्होंने बताया कि अब यह मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज तीन हेतु प्रस्तावित है अब पीएमजीएसवाई के द्वारा ही यहां डामरीकरण किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि 13मार्च को गमरी गांव के सामने भुटाणू, मैंजनी, किरोली,पावली के ग्रामीणों ने त्यूणी आराकोट शिमला नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में ओम चौहान, प्रमेश रावत, दिग्पाल,विशाल,बलवीर,सुरेश,अरविंद डिमरी,ऋतिक चौहान, आदि के हस्ताक्षर है।

0 टिप्पणियाँ