उत्तरकाशी 12,मार्च। जिला पंचायत की बैठक में आपसी विवाद के बीच 41करोड़ 47 लाख , 22हजार 163 रू0 का बजट अनुमोदन हो गया हैं।
शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में विपक्षियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया। बाद में विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार ,पवन सिंह ,आनंद सिंह राणा, हाकम सिंह रावत , दलवीर चंद अरूण सिंह, अनिता देवी, मीनू रावत कुंवर, आदि सदन में बैठक का विरोध करने लगे इसी बीच विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को सदन मैं ना आने के लिए भी कुछ सदस्यों द्वारा हंगामा काटा गया ।
बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के कुल 25 जिला पंचायत सदस्यों में से 17 जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत से अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत 41करोड़ 47 लाख , 22 हजार 163 रू के बजट का अनुमोदन कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि बैठक में 17 जिला पंचायत सदस्यों के सहयोग से बजट का अनुमोदन किया गया है । इसमें 15 वां वित्त सांसद निधि ,विधायक निधि, दैवी आपदा, मुख्यमंत्री घोषणा आदि विभिन्न मदों का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने कहा है कि उक्त विकास योजना की मॉनिटरिंग आप - अपने क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्य करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक मे हुऐ हंगामा को लेकर के बताया है कि विपक्षियों द्वारा मेरे विरोध में लंबे समय से मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं व इस तरह की नौटंकी अकसर करते रहते है ।
बैठक में जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने सुझाव दिया है कि उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री - यमुनोत्री तीर्थ धाम हैं जहां यात्रा सीजन में देश- विदेशों के असंख्य श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने चौरंगी खाल में एवं हरकीदून में जिला पंचायत का गेस्ट हाउस बनाने की सुझाव दिया है । वही मातली बरसाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने बंदर कोट में जिला पंचायत का गेस्ट हाउस एवं शौचालय बनाने की का सुझाव दिया । वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतूरा जिले मे हो रहे विकास योजनाओं के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया है। उधर जिला पंचायत सदस्य शशि कुमाई ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा की है। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कविता परमार, जिला पंचायत सदस्य जयमाला रौतेला, मधु, रविंद्र देवी, कुसुमबाला ,सुंदर लाल मटवान, अरविंद लाल , अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ