टोंस वन प्रभाग पुरोला के वन चेतना केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 पुरोला।---राष्ट्रीय उधमित्ता एवम लघु व्यवसाय विकास संस्थान के तत्वावधान में कौशल विकास एवम उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन से मंगलबार को टोंस वन प्रभाग पुरोला के वन चेतना केंद्र में  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता टोंस प्रभागीय अधिकारी सुबोध कुमार काला द्वारा की गई जिसमे वन पंचायत के अंतर्गत गठित सरपंचों व सदस्यों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए वन्य जीवों तथा वन संपदाओं के संरक्षण के साथ साथ सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी कार्यशाला में बिना वन संपदा को बिना नुकसान पंहुचाये स्वरोजगार अपना कर उद्यमशील रहने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की गई। 


कार्यक्रम में अध्यक्ष वन पंचायत मोरी मनमोहन सिंह चौहान एवं अध्यक्ष वन पंचायत पुरोला उपेन्द्र शर्मा  सहित मोरी एवं पुरोला के वन सरपंचो के साथ साथ  क्षेत्र के दर्जनों युवा सामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ