जी हां आज के शोर शराबे वाले युग मे, जहां गायकों की वाह वाही होती है वहीं गीत के मूल गीतकार यानि लेखक ,व गीतकार गौण हो रहे हैं, हाल ही में हलधर नाग को पद्मश्री दिया गया सभी को आश्चर्य हुआ वैसे ही जौनसार बावर मे हलधर नाग की भूमिका मे है श्याम सिंह चौहान ,,जिन्होने जौनसारी व बावरी मे अनेको रचनाएं रची जिसने समाज मे नई जागृति लाने का कार्य किया,, जीं हां आजकल यू टयूब मे धमाल मचा रहा है श्याम सिहं चौहान जी का लिखा हुआ गीत, ""मेरी साजना""
जिसमे स्क्रिप्ट प्रदाता हैं अखिल भारतीय लोक साहित्यिक मंच उत्तराखंड के संस्थापक नरेश मेहता जी,, जिन्होने नमो न्यूज उत्तराखंड से बात चित करते हुए कहा कि श्याम सिंहै जैसी प्रतिभा जो गौण हुई है अब सम्मानित ही नही अपितु प्रसिद्ध होगी,,आप अवश्य ही श्याम सिंह चौहान द्वारा लिखे गए गीतो को सुनें आपको उत्तराखंड दर्शन हो जाएगा साथ ही न्यूज से बात करते हुए माननीय नरेश मेहता जी ने मई माह मे होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए माननीय श्याम सिंह चौहान जी को ** लोक साहित्य रत्न पुरस्कार के लिए नामित करते हुए हर्ष जताया है।।
नरेश मेहता जी हर वर्ष लोक साहित्य मे लोक साहित्यकारों को सम्मानित करतें हैं।।


0 टिप्पणियाँ