पुरोला, बालिका हिंसा,कन्याभूर्ण हत्या पर जागरूक रहने की ली प्रतिज्ञा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता मिशन को लेकर बाल विकास परियोजना उत्तरकाशी व चाइल्ड हेल्प लाइन उत्तरकाशी टीम के सौजन्य से पुरोला तहसील प्रांगण में कैरियर कॉउंसिलिंग को लेकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,आसमान लिंगानुपात,बालिका शोषण,18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ शारीरिक, मानशिक, भावनात्मक स्तर पर अत्याचार,बाल विवाह,बाल मजदूरी आदि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ सजग रहने को लेकर जागरूकता पर बालिकाओं को बेहिचक अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की गई।सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या बन्दना ढौंडियाल तथा महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सूची पूनम ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज असमान लिंगानुपात भी एक बड़ी चुनौती है बालिका भूर्ण हत्या आज भी समाज मे व्याप्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश की बड़ी बड़ी सेवाओं में भी बालिकाओं का स्थान है कई उदाहरण हैं उन सबसे प्रेरणा लेकर हम सबको भी जागरूक रहकर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि समाज बालिकाओं को भी समान दृष्टिकोण से देखें उसके लिए सबसे पहले अच्छी शिक्षा होनी जरूरी है। बक्ताओं ने किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न होने पर न्यायिक प्रक्रिया,शिकायत करने आदि के लिए निशुल्क हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित रखने सहित जागरूक रहने की अपील की।कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन टीम से दीपक उप्पल, गंगेश्वरी राणा, समिता, अनूप, दर्शन लाल,कौशल्या बँधानी आदि सैकड़ों बालिकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ