पुरोला बसन्तोत्सव में ब्लॉक प्रमुख रीता पँवार ने की खरीददारी

 पुरोला, रंवाई बसन्तोत्सव में आज खासी भीड़ उमड़ी, आज ब्लॉक की प्रथम नागरिक रीता पँवार ने भी मेले में पहुंचकर खरीददारी की ।


इस अवसर पर उन्होंने रंवाई रसोई में बने स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद चखा व महिलाओं से चौका चूल्हे से निकलकर अपने हुनर से नया मुकाम हासिल करने की अपील की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ