पुरोला, कमलेश्वर महादेव मन्दिर रामा सिराई एवं कमल सिराई ही नहीं बल्कि समूचे यमुना घाटी की जनता का आस्था व विश्वास का प्रतीक है ।
हजारों लोगों की आस्था के प्रतीक तक सड़क मार्ग न होने से श्रद्धालुओं को मन्दिर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने कहा कि कमलेश्वर महादेव का उल्लेख शास्त्रों में वर्णित है व प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों का आवागमन होता रहता है ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा 3 किलोमीटर सड़क यमुना घाटी के आम जनमानस के आग्रह पर स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण कार्य आज तक आरंभ नहीं हो पाया है ।
उन्होंने प्रदेश सरकार से कमलेश्वर महादेव मंदिर तक जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मोटर मार्ग के निर्माण की अविलंब स्वीकृति की अपील की ।


0 टिप्पणियाँ