पुरोला, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर बोलते हुए कार्यकर्ताओ व समाजसेवियों ने कहा कि सच्चे अर्थों में गरीबो के हितों की रक्षा करने वाला कोई नेता हैं तो ओ दीपक है ।
राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने कहा कि सत्य परेसान हो सकता है किंतु पराजित नही , उन्होंने कहा कि जिस तरह से दीपक ने गरीबो से वादा नही अपितु त्वरित मदद की उससे वर्षो से गरीबों का खून चूसने वालो की राजनीति खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी थी ।
उन्होंने कहा कि दीपक का विरोध करने वाले दीपक से सीखे व उनके पथ पर चलकर गरीबो की मदद करना सीखें ।
प्रदीप पँवार ने कहा कि दीपक की लोकप्रियता से घबराकर तरह तरह के षड़यंत्र करने वालो के मंसूबों पर पानी फिर चुका है व जनता के बीच इनके चेहरों से नकाब उत्तर चुका है ।
पंडित कैलास उनियाल ने कहा कि दीपक है तो मुमकिन है, अंधेरा चीरकर ही दीपक प्रकाश करता है, दीपक अंधकार रूपी षड्यंत्रकारीयो के मंसूबों पर पानी फेरकर दीपक को प्रकाशित करेगा यही उम्मीद है ।

0 टिप्पणियाँ