पुरोला टैक्सी यूनियन की नव गठित कार्यकारणी के शपथ समारोह में पँहुचे विधायक।
विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया पुरोला की उपेक्षा का आरोप।
कमलेश्वर टैक्सी यूनियन के नवगठित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार भाजपा सरकार पर जमकर बरसे विधायक ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस विधायक वाले क्षेत्रों के उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया गया जो कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में याद रखने लायक हो।
उन्होंने कहा कि कई बार पुरोला विधानसभा क्षेत्र के विकास योजनाओं कोलेकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की किंतु क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सडके,पुल नहरों को आजतक कई योजनाओं न तो स्वीकृति दी गई।
इससे पहले विधायक ने कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी से टैक्सी चालक के रूप में लोगों की सुरक्षा यातायात का संकल्प दिलवाया। विधायक ने 2022 चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रवासियों को राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए एक होने की अपील की। विधायक राजकुमार ने पुरोला में टैक्सी यूनियन कार्यालय निमार्ण को निधि से पांच लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेन्द्र रावत, कुलदीप भाई समाजसेवी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रजवार,उपाध्यक्ष अरविंद चौहान मनमोहन नौटियाल धनवीर रावत,राधेश्याम गैरोला,राकेश भट्ट बृजमोहन सिंह चौहान,कुलदीप चौहान, विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत नेगी,कमलेश रावत,दिनेश मेहर,दिनेश राणा,सुरेश जोशी,यशवीर पंवार,उषापति भट्ट आदि मौजूद थे।


0 टिप्पणियाँ