पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत चल रहे उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना के सौजन्य से सहयोगी संस्था सिबेड एग्रीकल्चर बिजनेस सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बुद्धबार को कमलघाटी ग्राम्या स्वायत सहकारिता के ग्रोथ सेंटर तथा आउटलेट क्रय-विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन विकासखण्ड की क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार ने विधिवत रिब्बन काटकर किया।ग्रोथ व आउटलेट केंद्र के उद्घाटन समारोह में प्रमुख रीता पंवार ने बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जैविक स्थानीय उत्पादों के क्रय-विक्रय केंद्र से क्षेत्र के छोटे किसानों को लाभ मिलेगा कम मात्रा में भी उत्पादन की गई फसलों से पूरा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा व इसी के साथ उपभोक्ताओं को भी सुद्ध पहाडी जैविक उत्पाद रियायती दामों पर मिलेंगे।
परियोजना की जानकारी देते हुए जलागम परियोजना के एसीएफ कुलदीप सिंह रावत व यूनिट अधिकारी वीपी घिल्डियाल ने फेडरेशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह राणा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रोथ व आउटलेट केंद्र की स्थापना गांव गांव में बने किसानों के लिए बरदान साबित होगा तथा जैविक उत्पादनों से अपनी आजीविका बढ़ाने के साथ साथ पारंपरिक व सुद्ध जैविक उत्पादों के विपणन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने गांव गांव से कार्यक्रम में आये उत्कृष्ट किसानों से जलागम परियोजना के अंतर्गत चल रहे सभी प्रकार के कार्यक्रमों से लाभ उठाते हुए इसका कुसानों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की।
वंही फेडरेशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह राणा ने सभी का धन्यबाद ज्ञापित कर कहा कि अगर सभी किसान मिलकर स्वायत सहकारिता के अंतर्गत कार्य करेंगे तो कृषि में आधुनिकीकरण से कृषियंत्र,जैविक खाद,उत्तम किस्म के बीज भी उपलव्ध हो पाएंगे और यह एक बहुत बड़े किसान संस्थान के रूप में विकसित हो सकेगा।
कार्यक्रम में जलागम परियोजना से महेश सिंह कठैत, वीपी घिल्डियाल,कुलदीप रावत, सुनील गैरोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष धर्मलाल दौरियाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,अरविंद पंवार क्षेत्र के उत्कृष्ट किसान धनवीर सिंह रावत,गुरुदेव सिंह,श्यालिक राम नौटियाल आदि कई अधिकारी व किसान सामिल थे।


0 टिप्पणियाँ