पुरोला, मठ ग्राम पंचायत के प्रधान अरविंद पँवार व जलागम के यूनिट अधिकारी ने निर्बल वर्ग के लोगो की मदद करने के लिए अनूठी पहल की है ।
विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना ग्राम्य - 2 की पुरोला यूनिट के अंतर्गत आजीविका में बृद्धि हेतु निर्बल समूहों की सहायता हेतु बने शिरगुल निर्बल वर्ग समूह को कड़कनाथ मुर्गी पालन व प्रवासी निर्बल समूह को होटल व्यसाय हेतु एक एक लाख रुपये का चैक अरविंद पँवार उपाध्यक्ष प्रदेश प्रधान संगठन व विजय घिल्डियाल यूनिट अधिकारी जलागम के द्वारा दिया गया ।
साथ ही उन्होंने समूहों से उन्हें मिली सहायता का सदुपयोग कर अपने कार्य मे सफल होकर अन्य लोगो के लिये मिशाल बनने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर जलागम की फेसिलेटर रेशमा शाह, कॉर्डिनेटर ज्योति गोयल, दीपक गोदियाल, डीईओ किसन राणा व दीपक राणा


0 टिप्पणियाँ