सिडे, डेंडके व गेन्जे बने पुरोला बसन्तोत्सव में आकर्षण के केन्द्र

 पुरोला, बसन्तोत्सव मेले के पंचम दिवस आज रंवाई रसोई में बने स्थानीय व्यंजन खास आकर्षण के केन्द्र बने है ।


बताते चले कि रंवाई घाटी में हर त्योहार पर घरों में खास तरह के व्यंजन तैयार किये जाते हैं जिन्हें परिवार व मेहमानों को परोसा जाता है ।

रंवाई रसोई की संस्थापक जमुना रावत ने मेले में इन्ही व्यंजनों का स्टाल लगाकर पहली बार इन उत्पादों का व्यवसायीकरण करके इन्हें नई पहचान दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ