8 गांव बडियार के लिये संघर्षों के बाद सड़क आज भी दूर

 पुरोला,  लंबे संघर्ष  के बाद आज भी बडियार के लिए सड़क कितनी दूर है ,बताते चलें कि 8 गांव बडियार पुरोला तहसील का सबसे दुर्गम क्षेत्र है।


विगत वर्षों में बड़े संघर्ष व मुकदमे बाजी के बाद बडियार के लोगो को बिजली व मोबाइल की सुविधा तो मिल गई पर सड़क को स्वीकृति मील वर्षो हो चुके हैं पर अधिकारियों के ढीले रवये की वजह से सड़क निर्माण का काम अभी भी सुरु नही हुआ है ।

बडियार निवासी समाजसेवी कैलास रावत व धर्मेन्द्र जयाडा बताते हैं कि हम अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं पर सड़क निर्माण का कार्य मंथर गति से गतिमान फाइलों की बजह से सुरु नही हो पा रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ