पुरोला में बदहाल नहरों की बजह से जीतोड़ मेहनत से तैयार खेती बर्बादी के कगार पर

 पुरोला, किसानों द्वारा हर वर्ष जीतोड़ मेहनत करके खेती की जाती है , पर बदहाल नहरों की वजह से उनकी मेहनत तब बर्बाद हो जाती है जब खेती को पानी की आवश्यकता होती है ।


बताते चले कि विगत वर्षों से मौसम में आये बदलाव की वजह से वर्षा का चक्र बदलने से किसान खेती के लिए नहरों पर निर्भर होते जा रहे हैं ।

विगत वर्ष से नहरों का अनुरक्षण न होने की वजह से किसान किसी तरह हैड से नहरों में पानी तो ले आते हैं किंतु नहरों की स्तिथि बदहाल होने की वजह से पानी खेतो तक नही पहुंच पाता है ।

बहरहाल किसान सिचाई विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी खेती को बर्बाद होने से बचा ले ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ