सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा

 पुरोला, सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल का पुरोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें क्षेत्र की सिंचाई से संबंधित योजनाओं के पुनर्निर्माण,मरम्मत कार्यों व नई योजनाओं को स्वीकृत करवाने के संबंध में अवगत करवाते हुते ज्ञापन दिया।


गत दिवस अपने एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पुरोला पँहुचे राज्यमंत्री सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल का पुरोला आगमन पर भव्य स्वागत किया जिसके उपरांत लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के शीघ्रता से निस्तारण का भरोसा दिया। 

कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जीर्णशीर्ण पड़ी नहरों,सुरक्षा दीवालों की मरम्मत करने व सिंचाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सहित छोटे श्रेणी के ठेकेदारों की आजीविका के लिए बड़े टेंडरों की परिपाठी को खत्म करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अमीचन्द शाह,बलदेव रावत, पवन तोमर, ओमप्रकाश नौडियाल,विकास राणा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ