पुरोला, अंगोडा व भोटियाडा में धूमधाम से बौद्ध धर्म के अनुयाईयो ने मनाया लोसर पर्व, इस मौके पर सभी लोगों ने आटे की होली के साथ-साथ तरह-तरह के पारंपारिक पकवानों का भी लुफ्त उठाया ।
आपको बताते चलें कि बौद्ध धर्म के पंचांग के अनुसार लोसर के दिन से नए साल का आगाज होता है, इस दिन को बौद्ध धर्म के सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है वह धर्म ध्वजा को भी फ़हराया जाता है जिसे विश्व शांति का प्रतीक माना जाता है ।
इस त्यौहार को भारत, तिब्बत, नेपाल व भूटान में बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ