पुरोला, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा 10 फरवरी को मोरी आगमन पर विभिन्न विकासोन्मुख योजनाओं की घोषणाओ, शिलान्यास व लोकार्पण के बाद से सभी बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं में खासी उत्साह ओर जोश देखा जा रहा है ।
भाजपा नेता दुर्गेस लाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पुरोला विधानसभा को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी । जिसमें मोरी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की हर तरफ प्रसंसा हो रही है । उन्होंने कहा कि मोरी की विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से वहां डिग्री कॉलेज की नितांत आवश्यकता थी पर पिछली कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोषणा की लेकिन उस पर अमल करने की जरूरत नही समझी , लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने जनाकांक्षाओं के अनुरूप इसी सत्र से ही डिग्री कॉलेज की कक्षाओं को चलाने की घोषणा कर जनता का दिल जीता है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत द्वारा बल्लारी पंपा पहाड़ी खेड़ा गांव में पंपिंग योजना की सौगात दी गई है । मोरी नैटवाड़ सांकरी स्टेट मार्ग को हॉटमैक्स की सौगात , भुटाणु किरोली पावली रोड को डामरीकरण की सौगात, मोरी पीएसी को ऊंची करण की सौगात । जरडा, पमाड़ी व बजलाड़ी गांवो को पम्पिंग योजना की सौगात देकर जनभावनाओं को सम्मान दिया है
उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने लोगों का दिल जीता, उन्होंने कहा कि हम पुरोला विधानसभा के लोग मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं व उनकी लम्बी उम्र की कामनाओं के साथ उनके कुशल नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे ।
![]() |
| विज्ञापन |



0 टिप्पणियाँ