पुरोला में रंवाई बसन्तोत्सव मेले के तीसरे दिन लोग बड़ी संख्या में मेले में पहुंच रहे हैं, बच्चे बूढ़े और नौजवान सभी मेले में पहुंचकर तरह-तरह के झूलों का आनंद ले रहे हैं ।
लोग मेले में विक रहे पकवानों का खूब आनंद उठा रहे हैं व घरों के लिए मेले में विक रहे बर्तनों व कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं ।
वहीं दूर-दूर से आए व्यापारी इस मेल में अपने स्टाल लगाते दिख रहे हैं तो स्थानीय उत्पादों को भी एक बाजार मिल रहा है , जिससे स्थानीय स्तर पर बन रहे सामानो को लोग खूब करते नजर आ रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ