40 वर्षो के लम्बे संघर्ष के बाद थुनारा गांव को मिली मोटर रोड की सौगात, पहली पर वाहन पहुंचने पर ग्राम वासियों ने मनाया जश्न ।

पुरोला, मोरी विकासखंड के थुनारा गांव में 40 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर ग्रामवासियों ने एक दुसरे को बधाई दी ।


ग्रामवासियों ने कहा कि नकारा जनप्रतिनिधियों की बदौलत सड़क बनने में 40 साल लगे ।


 कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश राणा ने बताया कि वे निरन्तर सड़क निर्माण के लिए संघर्ष करते आये हैं , उन्होंने बताया कि विधायक पुरोला राजकुमार व  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्या नीटू राणा ने  सड़क निर्माण हेतु हर स्थर पर अथक प्रयास किया , जिस कारण आज लोनिवि पुरोला ने सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया ।

उन्होंने बताया कि आज जब गांव के लोग पहली बार सवारी गाड़ी में बैठकर अपने गांव पहुंचे हैं, इससे पूर्व गांव वासियों को पैदल ही अपने गांव तक पहुंचना पड़ता था ।

उन्होंने कहा कहा कि थुनारा व कलीच दोनों गांव के लोग लोनिवि पुरोला का भी सड़क निर्माण पूर्ण करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं ।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की की निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करे, उन्होंने कहा कि अगर जनता के हितों की रक्षा होगी तो जनप्रतिनिधि भी मजबूत होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ